Abhi Bharat

सीवान : सदर अस्पताल में प्रसव पीड़िता को ऑपरेशन में मृत्त बच्चा होने पर परिजनों ने किया हंगामा, सीएस व उपाधीक्षक समेत सभी डॉक्टर अस्पताल छोड़ भागे

राहुल कुमार सोनी

https://youtu.be/y8HRgVc2QNM

सीवान सदर अस्पताल में गुरुवार को प्रसव के दौरान एक नवजात की मृत्यु हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं लोगों के गुस्से और हंगामे को देख अस्पताल से सभी चिकित्सक फरार हो गए.

बताया जाता है कि सरावें गांव से प्रियंका देवी को प्रसव के लिए परिजनों ने बुधवार की शाम 4 बजे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन तब से डॉक्टर मरीज का इलाज नहीं कर रहे थे. परिजन उपेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर कहते कि मरीज ठीक है, पेन होने पर नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी लेकिन अगले रोज दोपहर तक जब नॉर्मल डिलीवरी नही हुई तो डॉक्टर ऑपरेशन करने लगे. ऑपरेशन में बच्चा मृत पैदा हुआ. जिसके बाद परिजन भड़क गए और अस्पताल ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

वहीं अस्पताल में हंगामे की खबर के बाद से कई थानों की पुलिस ने अस्पताल में कैम्प करना शुरू कर दिया जबकि सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक समेत अस्पताल के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी गायब रहें.

You might also like

Comments are closed.