Abhi Bharat

सीवान : भाकपा माले उम्मीदवार अमरनाथ यादव ने भरा नामांकन पर्चा

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/LfPW4vWzoJY

सीवान में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को भाकपा माले के प्रत्याशी और पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने सीवान लोकसभा क्षेत्र से दो सेटों में नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इस मौके पर अमरनाथ यादव ने कहा कि उनकी पार्टी भाकपा माले अपराध एवं अपहरण के खिलाफ सीवान समेत पूरे बिहार में पहले से ही संघर्ष करती रही है. उन्होंने कहा कि इस देश में पीएम मोदी की तरह झूठा प्रधानमंत्री इससे पहले नही हुआ है. सीवान में गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि भाकपा माले में आरा में सिर्फ गठबंधन है. पाटलिपुत्र में भाकपा माले लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को सहयोग कर रही है.

वहीं अमरनाथ यादव के नामांकन समर्थन में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सीवान में सभा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाकपा माले की सीधी लड़ाई भाजपा गठबंधन से है और आरजेडी से भी है. पूरे देश में साम्प्रदायिकता को शिकस्त देना मौजूदा दौर में सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि सीवान को गोरखपुर कभी भी नही बनने दिया जाएगा. बल्कि सीवान के रास्ते ही गोरखपुर को भी ठीक किया जाएगा. इन्होंने इशारों में कहा कि सीवान सीट जदयू को नहीं बल्कि हिन्दू युवा वाहिनी को दिया गया है. दीपंकर में कहा कि सीवान संसदीय सीट पर उनकी पार्टी का महागठबंधन से कोई समझौता नही है. राजद का मतलब सिर्फ शहाबुद्दीन नही है. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पिछले चुनाव में दिए गए नारे को भूलकर भाजपा इसबार पुलवामा, हिन्दू-मुस्लिम और अली-बजरंग के नाम पर वोट मांग रही है. देश के हालात ऐसे हो गए है कि भाजपा शाषित राज्य त्रिपुरा में आयोग को 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव को स्थगित करना पड़ा है.

You might also like

Comments are closed.