दुमका : शिकारीपाड़ा में नहीं थम रहा पत्थरों का अवैध खनन
दुमका ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल और वन क्षेत्र मझला डीह के समीप अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा. बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन लगातार जारी है.
बता दें कि अवैध खनन का मामला शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोई नई बात नहीं है. यह मामला लगातार मीडिया में प्रमुखता से आते रहा है पर कार्रवाई के नाम खाना पूर्ति होती है. बंगाल से सटे होने के कारण खनन माफिया फिर से हावी हो जाते हैं. स्थानीय निवासी मणि लाल गिरि की माने तो वह कहते कि इस अवैध खनन से सरकार का करोड़ो रूपये की राजस्व नुकसान होता हैं फिर भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुलती. वहीं इस अवैध खनन में वन विभाग के रेंजर विजय सिंह की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि रेंजर विजय सिंह जमशेदपुर के निवासी हैं और दुमका में इनके कई रिश्तेदार हैं. जिससे इनके रसूक का बोल बाला है. यह वन क्षेत्र पूरबी, प्रश्चिम में भी पदस्थापित है.
हालांकि इस पूरे मामले रेंजर विजय सिंह का कहना कि विभाग के पास रेंजर की कमी है और हमनें मझला डीह में अवैध खनन कर रहे सामग्री को जब्त किया है. जिसमें एक ट्रैक्टर और ड्रील मशीन हैं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, अगर इसी तरह से अवैध खनन चलता रहा तो शिकारीपाड़ा से पहाड़ और पत्थर विलुप्त हो जाएंगे.
Comments are closed.