Abhi Bharat

मोतिहारी : महागठबंधन के उम्‍मीदवार आकाश कुमार सिंह 17 अप्रैल को करेंगे नामांकन

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के तहत राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के घोषित प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह आगामी 17 अप्रैल को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. जिला मुख्यालय मोतिहारी मे सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को दी.

उन्‍होंने कहा कि उनके नामांकन के दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उस दिन हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सीने स्टार निवर्तमान सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा भी मोतिहारी आयेंगे. नामांकन के दिन शहर के होमगार्ड मैदान में एक जनसभा भी होगी. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. रालोसपा प्रत्याशी ने कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है. मैं खुद महागठबंधन की एकता का प्रतीक हूं, क्‍योंकि मेरे पिताजी कांग्रेस में हैं और 6 महीने पहले पार्टी में आने के बावजूद रालोसपा सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा ने मुझ पर भरोसा जताया और टिकट देने का काम किया है.

आकाश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान एक बार फिर से दावा किया कि वे तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह लड़ाई में कहीं भी नहीं हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की जीत तय है. उन्‍होंने कहा कि देश में शक्ति युवाओं के पास है और युवा केन्द्रीय मंत्री की कार्यशैली से काफी नाराज हैं. उन्‍होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा और उसका एनडीए गठबंधन जुमलेबाजों की जमात है. इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, क्‍योंकि इनके पास काम का कोई मुद्दा हीं नहीं है. इसलिए वे हमें आपस में लड़ा कर वोट लेने आयेंगे. उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने और 12 मई को अपना मत महागठबंधन को देकर एनडीए को सबक सिखाने की अपील जनता से की.

मौके पर महगठबंधन के घटक दलों के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.