मुंगेर : रामनवमी में नदी में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबकर मौत
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/KnthdR7s9WU
मुंगेर में रामनवीं के मौके पर गंडक और गंगा नदी स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों बच्चों का शव रविवार को ग्रामीणों ने बरामद किया. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा.
दरसल मुंगेर जिला शनिवार को एक और जहाँ रामनवीं की खुशियां मना रहा था तो वहीँ दो परिवारों के लिए ये रामनवीं की ख़ुशी उस समय मातम में बदल गई जब अलग-अलग क्षेत्रों में गंडक और गंगा नदी में स्नान करने गए दो बच्चे डूब गए. जहाँ एक और हरिणमार थाना क्षेत्र निवासी नवल साव के दो बच्चे बिरजू और सोनू कल दोपहर को अपने दादा के साथ स्नान करने गंडक नदी के काशी बाबा घाट गए थे. उसी समय आठ वर्षीय बिरजू स्नान के क्रम में गंडक में डूब गया.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी गगन मंडल का तीन वर्षीय पुत्र कल दोपहर गंगा में स्नान के दौरन पैर फिसल जाने से डूब गया. ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद शनिवार का शव बरामद नहीं हो सका. लेकिन आज काफी खोज बिन के बाद दोनों बच्चों का शव को ग्रामीणों ने बरामद किया. स्थानीय पुलिस ने दोनों ने शव को कस्टडी में ले मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Comments are closed.