Abhi Bharat

दुमका : जहरीली शराब पीने से तीन महिला समेत आठ लोग बीमार

दुमका जिला के जरमुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनचीपा गांव में हड़िया-पोचोय शराब पीने से तीन महिला समेत कुल आठ लोगो की हालत गंभीर रूप से खराब हो गयी. हालत बिगड़ने पर इलाज के लिये सभी बीमार लोगों को जरमुण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉ. प्रभाष कुमार प्रभाकर, के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा किया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु दुमका रेफर कर दिया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी प्रभाष कुमार प्रभाकर ने बताया कि धमनचीपा गांव के बीमार पड़े लोग चावल से बनी एक तरह की शराब पोचोय-हड़िया का सेवन किया था. जिसे चावल को कई दिनों तक पचाने के बाद उससे चावल की शराब पोचोय बनाई जाती है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि संभवतः चावल को पचाने के क्रम में उसमें छिपकली गिर गई होगी और सड़ने के बाद उससे चावल की शराब तैयार की गई होगी. जिसे पीने के बाद एक साथ सभी लोग बीमार हो गए होंगे.

बता दें कि जहरीली शराब पीकर बीमार लोगों में धमनचीपा गांव के हेमलाल हेम्ब्रम, दुलड़ हेम्ब्रम, सुबोदी किस्कु, नेता हेम्ब्रम, गणेश किस्कु, धोने मुर्मू, चुड़की किस्कु एवं बबलु किस्कु शामिल है.

You might also like

Comments are closed.