चाईबासा : एक्सिस बैंक में लगी आग मामले को लेकर आयुक्त ने डीसी, एसडीओ व एसपी से मांगा स्पष्टीकरण
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के एक्सिस बैंक में मंगलवार को लगी आग के मामले में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व सदर अनुमंडलाधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त विजय सिंह द्वारा जिले के तीनो पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कोल्हान आयुक्त विजय सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ साथ तीनो पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर सरकार को पत्र भेज कर करने की मांग की है.
मालुम हो कि बीते मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सदर थाना से कुछ ही दुरी पर एक्सिस बैंक में आग लग गई थी. इस मामले को लेकर एक व्यक्ति द्वारा उपायुक्त व एसपी को फोन कर घटना की सूचना देना चाहता था, लेकिन लगातार फोन बजने के बाद भी फोन नहीं उठाये जाने के कारण उसने कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त को फोन कर मामले की सूचना दी. इधर सूचना मिलते ही आयुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई कर घटना स्थल पर अगिनशामक विभाग को भेजा गया तब जाकर आग पर काबु पाया गया.
कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय चाईबासा द्वारा जारी किया गया कारण बताओ नोटिस में लिखा गया है कि 07:34 बजे प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान प्रमंडल विजय कुमार सिंह को दूरभाष पर किसी ने सूचित किया कि चाईबासा के एक्सिस बैंक में आग लग गयी है. उस व्यक्ति ने यह भी बताया कि इस आगलगी की सूचना देने हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को फोन लगाने पर उक्त दोनों अधिकारी फोन नहीं उठा रहें है. इस सूचना पर कार्रवाई करने हेतु उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभुम एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा को प्रमण्डल आयुक्त द्वारा लगातार फोन किया जाता रहा परन्तू इन तीनों अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया. अंत में अनुमडण्ड पुलिस पदाधिकारी को फोन लगाया गया जिन्होनें दमकल आदि की अविलम्ब व्यवस्था करने का कार्य किया. प्रमण्डलीय आयुक्त द्वारा आगलगी की इस घटना पर तुरंत संज्ञान नहीं लेने तथा फोन नहीं उठाने के लिए उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमण्डल अधिकारी सदर चाईबासा से स्पष्टीकरण की मांग की है. प्रमण्डलीय आयुक्त द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही की इस घटना के सबंध में सरकार को सूचित किया जायेगा. इस बीच इन तीनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है.
Comments are closed.