चाईबासा : डीसी और एसपी की पहल पर रेल यात्रियों के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
संतोष वर्मा
https://youtu.be/oaO7zk8mLsM
चाईबासा में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलीस कप्तान चंदन झा द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का एक नई पहल की शुरूआत की है. जिसके तहत रेल यात्रियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.
बता दें कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उपायुक्त और पुलीस अधीक्षक की पहल पर स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में मतदान जागरूकता की तख्ती लिए स्टेशन और स्टेशन के बाहर मतदाताओं को अधिक से अधीक मतदान प्रयोग करने के लिए अपील किया गया. वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता ट्रेन का पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासनद्वारा भव्य स्वागत किया गया. मतदाता जागरूकता ट्रेन देर रात हावडा स्टेशन से खुली और अहले सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर चक्रधरपुर पहुंची और लगभग 7 मिनट तक चक्रधरपुर स्टेशन पर रूकी. उसके बाद ट्रेन राउरकेला के लिए रवाना हो गई.
चक्रधरपुर स्टेशन पर मतदाता जागरूकता ट्रेन का उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी चंदन झा, चाईबासा और चक्रधरपुर के एसडीओ-एसडीपीओ, रेलवे के अधिकारी-कर्मी, सीआरपीएफ के अधिकारी-जवान, स्कूली बच्चों के साथ बडी संख्या में चक्रधरपुर के लोग मौजूद रहें. उस दौरान डीसी ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील. हाथों में तख्तियां लिए स्कूली बच्चों ने मानव श्रृखंला बना कर मतदान करने की अपील की तो स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड नाटक और फोक नृत्य प्रस्तुत किया.
Comments are closed.