पाकुड़ : आईपीएल सट्टेबाजी संचालन का खुलासा, दो गिरफ्तार
मक़सूद आलम
पाकुड़ में आईपीएल मैच के नाम पर ऑनलाईन सट्टेबाजी का वृहत पैमाने पर कारोबार चलने का खुलासा हुआ है. इस सट्टेबाजी में पाकुड़ जिला के अलावे दूसरे राज्य के लोग भी शामिल थे. सप्ताह के सोमवार के दिन रुपये का बंटवारा किया जाता था. सोमवार को नगर थाना में पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
बता दें कि की पाकुड़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी शहर के होटल मुस्कान में आईपीएल मैच के नाम पर सट्टेबाजी का काला कारोबार लाखों रुपये का चलता है. एसपी ने एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह सहित महिला व पुरुष जवानों के साथ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने सीपीयू, मोबाईल, डीबीआर, एप्पल कंपनी का सफेद रंग का आई मैक, कंप्यूटर सेट आदि बरामद किया है.
पुलिस ने होटल मुस्कान के मालिक मोहबुल शेख के पुत्र नुरुल हसन एवं बिरसा चौक स्थित सहायक अभियंता मनरेगा श्याम दत्त शुक्ला को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि नुरुल हसन सट्टेबाजी का मास्टरमाइंड था काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त था एवं श्याम दत्त शुक्ला लाखों रुपये सट्टेबाजी में हार चुका है. सट्टेबाजी में स्थानीय कई सफेदपोश भी है. जिनका नाम आ चुका है. इसके अलावे दूसरे राज्य के भी लोग शामिल है. सट्टेबाजी के मुख्य सरगना पश्चिम बंगाल का है. सट्टेबाजी का कारोबार इंटरनेट व व्हाट्सएप्प के माध्यम से ऑनलाईन किया जाता था. सटोरियो को ईमेल आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाता था. इसके बाद रुपये कमाने की लालच में सट्टेबाजी का खेल खेलता था.
एसपी ने कहा अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिसमें भादवी की धारा 420 सहित अन्य धाराएं लगाई गई है. एसपी ने बताया इस में कई सफेदपोश लोगों का नाम है. जो भी लोग इसमें शामिल है पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. इधर शहर के कई सट्टेबाज छापेमारी के बाद फरार दिख रहे हैं. शहर के विभिन्न चौक चारहे,चाय व पान की दुकानों में चर्चा का माहौल गर्म है.
Comments are closed.