Abhi Bharat

मुंगेर : एनडीए उम्मीदवार के रूप में लालन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, कई मंत्री और एमएलसी सहित समर्थकों के हुजूम में किया रोड शो

अमृतेश सिन्हा 

https://youtu.be/I9RdHIkzN-4

मुंगेर में सोमवार को मुंगेर संसदीय सीट के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में ललन सिंह ने अपना नामांकन किया. इस दौरान कई मंत्री एवं एमएलसी मौजूद रहें.

बता दें कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में सोमवार को राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, राज्य के मंत्री जयकुमार, शैलेश कुमार, बीजेपी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय प्रसाद, नीरज कुमार तथा नागमणि सहित कई नेता मौजूद थे.

वहीं नामांकन से पूर्व दोपहर 12:00 बजे से पूर सराय दिलीप बाबू धर्मशाला से रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ललन सिंह एवं अन्य नेता पैदल ही शहर के गांधी चौक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, राजीव गांधी चौक व एक नंबर ट्रैफिक होते हुए किला परिसर पहुंचे. जहां से कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ समाहरणालय पहुंचे एवं निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा. इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता लगातार एनडीए जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद आदि के नारे लगाते रहे.

इसके बाद जैसे ही ललन सिंह एवं अन्य नेता नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले कार्यकर्ताओं का हुजूम कलेक्ट्रेट के दरवाजे को पार करते हुए सैकड़ों की संख्या में अंदर घुस आए तथा नेताओं को फूल माला पहना दिया. इस आपाधापी में कई कार्यकर्ता इधर-उधर गिर पड़े जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसके बाद खुली जीप पर सवार होकर एवं अन्य नेता वाहनों के काफिले के साथ शहर की ओर निकल पड़े.

वहीं जदयू प्रत्याशी ललन सिंह ने कहा कि विगत 13 वर्षों में राज्य का विकास प्रतिशत 11 पॉइंट तीन परसेंट हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एवं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है, विकास के अलावा मुद्दा क्या होगा यह जनता जानती है. मैं पांच वर्षों तक मुंगेर से सांसद भी रहा हूं विकास के कई काम किए हैं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है.

You might also like

Comments are closed.