Abhi Bharat

चाईबासा : आदिवासी उरांव समाज की द्वारा सरहुल पर्व पर शोभा यात्रा आयोजित, झामुमो विधायक दीपक बिरुआ व विधायक गीता कोड़ा ने की शिरकत

संतोष वर्मा

चाईबासा में सोमवार को प्रकृति के पर्व सरहुल पर आदिवासी उरावं समाज की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें झामुमो विधायक दीपक विरूआ ने जमकर मांदर बजाया तो कांग्रेस विधायक गीता कोडा आदिवासी महिलाओं के साथ जमकर मांदर की थाप थिरकी.

बता दें कि प्रकृति पर्व सरहुल पर आदिवासी उरावं चाईबासा के मेरी टोला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जाहेर स्थान पर आदिवासी परंपरा के अनुसार “पूजा-पाठ किया गया. उसके बाद पूरे शहर में शोभायात्रा
निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरूष बच्चे और युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में झामुमो विधायक दीपक विरूआ और कांग्रेस विधायक गीता कोड़ा भी शामिल हुए. परंपरा के अनुसार
दोनों विधायक को हरे रंग की पगडी पहनायी गई, रंग-अबीर लगाया गया.

इसके बाद विधायक दीपक विरूआ परंपरा के अनुसार मांदर बजाया, तो विधायक गीता कोडा, नगर पर्षद की पूर्व अध्यक्ष गीता बालमुचू और नीला नाग सहित आदिवासी महिलाओं के साथ पारंपरिक आदिवासी नृत्य में शामिल हुई. उसके बाद शोभायात्रा पूरे शहर के भ्रमण में निकली.

सरहुल पर्व पर आदिवासियों को संबोधित करते हुए विधायक दीपक विरूआ ने कहा कि प्रकृति को बचाने की
जिम्मेवारी हर किसी की है, लेकिन आदिवासी मुख्यरूप से प्रकृति को बचाने में जुटे हैं. प्रकृति के बिना मनुष्य ही
सभी तरह के जीव-जंतुओं की कल्पना नहीं की जा सकती.

You might also like

Comments are closed.