Abhi Bharat

बांका : चांदन में 89 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

आमोद कुमार दुबे

बांका के चांदन में पुलिस ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से शराब की 89 बोतलें बरामद हुई हैं.

बताया जाता है कि चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी द्वारा शुक्रवार देर रात्रि झारखंड बिहार की सीमा पर लगे बैरियर पर वाहन जांच के दौरान एक युवक से 89 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस मौके पर तस्कर युवक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जप्त करते हुए बैरियर पर तैनात होमगार्ड के जवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके नेतृत्व में सभी आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, उसी वक्त काले रंग की पल्सर गाड़ी जिसके पीछे कार्टून बंधा हुआ था, उसे रोका गया जांच के दौरान पेटी में शराब बरामद किया गया. जिसमें रॉयल स्टॉक के 65 बोतल 350 एमएल का और 24 बोतल 180 एमएल का बरामद किया गया. सभी शराब हरियाणा का बना हुआ बतायी जा रही है.

इसके अलावे एक मोबाइल और एक काले रंग की बिना नंबर वाली पल्सर गाड़ी पकड़ी गई. जिस पर सवार चालक कुंदन कुमार यादव ग्राम हिंडोलावरण थाना मोहनपुर जिला देवघर का निवासी बताया जाता है और अन्य जगहों से जानकारी प्राप्त करने के बाद यह बात भी सामने आई है कि यह युवक बराबर कटोरिया के भोरसार गांव में शराब ले जाकर पहुंचाने का काम करता था. जो कभी कांवरिया पथ होकर और कभी पक्की सड़क से भी शराब ले जाने का आदि था. इस युवक पर देवघर में भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इसकी पूरी कुंडली की जांच की जा रही है और इसके द्वारा जहां शराब जमा किया जाता था उसका भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही साथ इसके अन्य सहयोगियों की भी जानकारी ली जा रही है.

You might also like

Comments are closed.