मुंगेर : सेवानिवृत बैंककर्मी के घर चोरी, आभूषण सहित मां काली के मुकुट पर भी चोरों ने किया हाथ साफ
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/rR6-RUx5obI
मुंगेर में सेंट्रल बैंक के सेवनिर्मित कर्मचारी के घर चोरो ने लाखो रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर घर में रखे लाखो रूपये के आभूषण और घर का कीमती समान लेकर फरार हो गए. वही चोरो ने घर में लगे सीसीटवी केमेरे से भी छेड़छाड़ कर उसे खराब कर दिया.
बताया जाता है कि कासिम बजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सेवनिर्मित बैंक कर्मी रतन मंडल 15 दिन पूर्व अपने परिवार के साथ स्वास्थ जाँच के लिए कोलकत्ता गये थे. वही 29 मार्च को चोरो ने बंद घर में घुसकर लाखो रूपये के आभूषण और महंगे कपड़े चोरी कर ली. जब 30 की सुबह कर्मी के भतीजे रंजीत मंडल को पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी चाचा को दी, जिसके बाद बैंक कर्मी अपने परिवार के साथ आज कोलकत्ता से वापस आये और घर का मुख्य दरवाजा खोल कर घर के अंदर प्रवेश किया तो हक्के बक्के रह गये. चोरो ने गोदरेज के लॉकर में रखे पत्नी के आभूषण तथा काली मंदिर के डेढ़ किलो की चांदी की मुकुट, 12 हजार रूपये और महंगे कपड़े सहित अन्य सामान गायब थे.
वही बैंक कर्मी ने बताया कि चोरो ने घर के पीछे बने खिड़की को तोड़कर अंदर घुसा और घर में रखे सारे समान को लेकर चम्पत हो गये. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकरी स्थानीय थाना को दे दी गयी है.
Comments are closed.