लखीसराय में अनियंत्रित पिकअप के धक्के से सात वर्षीया बच्ची की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
नवलेश कुमार
लखीसराय में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक सात वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. घटना चानन थाना क्षेत्र के सिंगापूर गांव के पास घटी. वहीं घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया और घंटो बवाल काटा.
बताया जाता है कि लखीसराय के नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के सिंगापूर गांव निवासी बबलू यादव की सात वर्षीया बेटी खेत में काम रहे अपने पिता के लिए घर से खाना लेकर जा रही थी. इस बीच रास्ते में चानन पेट्रोल पंप लाखोचक मार्ग के बीच सिंगापुर के पास तेज रफ़्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि बच्ची करीब 10 फीट उपर उड़ गयी और उसके बाद सड़कपर गीरी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, बच्ची को धक्का मरने के बाद पिकअप वैन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मरते हुए खेत में जाकर गीर गयी.
घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बच्ची के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा का जाम को खाली कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Comments are closed.