Abhi Bharat

जमशेदपुर : टिमकेन प्लांट में यूनियन और मैनेजमेंट के बीच हंगामा

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के टिमकेन प्लांट में गुरुवार को यूनियन और प्रबंधन के बीच जमकर हंगामा हुआ. उधर टिमकेन कंपनी के बाहर चल रही ठेकेदार के द्वारा 300 करोड़ की ठेका का काम पर मिट्टी प्लेन करने के काम में 25 वर्ष से कार्यरत वर्तमान यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट के अलावा यूनियन कर्मचारी सहित सीनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन और इंजीनियरो को मिट्टी कटाव में लगाये जाने से कर्मचारी नाराज दिखाई दिए.

इन स्थाई कर्मचारियों को कंपनी में चल रहे शट डाउन और विस्तारीकरण के क्रम में होने वाले मिट्टी के कटाव के कार्य मे लगाए जाने से इनमें नाराजगी दिखाई दी. कंपनी प्रबंधन के तरफ से दबाव के बाद सभी ने मजबूरी में मिट्टी काटने का काम भी शुरू कर दिया. वहीं इस काम के दौरान कुछ कर्मियों को एक लंबा सांप मिल गया, जिसके बाद कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

सांप को देखते ही कर्मचारियों ने हो हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान टीमकेन इंडिया लिमिटेड कंपनी में वर्तमान यूनियन के डिप्टी प्रसिडेंट, ऑफिस विरर सहित डिप्लोमा, आईटीआई, टेक्नीशियन के अलावे 60 कर्मचारियों को प्रबंधन ने बिना सेफ्टी के अस्थाई काम करने पर मजबूर किया। यूनियन ने मैनेजमेंट का अधिकारियो के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. हालांकि कंपनी प्रबंधन ने मामले की नजाकत को भांपते हुए इस मामले पर बात करने के लिए बुलवाया लेकिन यूनियन की तरफ से कोई वार्ता के लिए नही गया. यूनियन के लोगों का कहना था प्लांट हेड आकर खुद परिस्थिति को अपनी आंखों से देखें उसके बाद बात करें. तब मामले के समाधान होगा.

इसी बीच काम करने के दौरान एक कर्मचारी श्रीकांत दत्ता बेहोश होकर गिर गए जिन्हें तत्काल घटनास्थल से एंबुलेंस के सहारे कंपनी में ही फर्स्ट ऐड मुहैया करवाया गया. वैसे खबर लिखे जाने तक मामला यूं ही बनी रहा. अंततः प्रबंधन के लोग वार्ता करने नही आए. फिलहाल, स्थिति ऐसी ही बनी रही.

You might also like

Comments are closed.