मुंगेर : स्कूल से घर लौट रहे बच्चों के साथ मनचले युवकों ने की मारपीट
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/B251bWg_AOM
मुंगेर में स्कूल से घर लौट रहे छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय मनचले युवको द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं बच्चों की पिटाई से आक्रोशित शिक्षक व अभिभावको ने कोतवाली थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर का है.
दरअसल मामला है कि कुछ माह पूर्व निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पंकज पाल ने फोर्ड एरिया स्थित भवनहिन प्रथामिकी विधालय में पढ़ने वाले स्कूली छात्र- छात्राओं का बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर दूसरे मध्य विद्यालय बेलन बजार में स्थांतरण कर दिया. वहीं बुधवार को जब स्कूल में छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर जा रहे थे तभी लल्लू पोखर के पास कुछ मनचले युवको ने बच्चे से मार-पीट शुरू कर दी. युवकों से पिटे बच्चे जब घर पहुंचे तो अपने परिजनों को सारी बात बतायी. जिसके बाद परिजन बच्चो को लेकर स्कूल पहुचे और शिक्षक को जानकारी दी. वहीं इस घटना के बाद परिजन अपने बच्चो और स्कूली शिक्षकों के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने किसी तरह से बच्चों के परिजनों का शांत कराया. जिसके बाद बच्चो के परिजनों ने मनचले युवको के खिलाफ आवेदन दिया. वही छात्रों ने बताया कि स्कूल में छुट्टी के बाद हमलोग घर आ रहे थे तभी बेलन बजार क्वाटर के पास कुछ युवको ने हमलोगो को गाली गलौज की और मारपीट की. स्कूल की शिक्षिका सोनी कुमारी ने बताया कि अक्सर छुट्टी के बाद स्कूली बच्चो के साथ मनचले युवक मारपीट करते है. उन्होंने कहा कि घर जाने के समय 20 स्कूली बच्चो के साथ मारपीट की गयी.
Comments are closed.