मोतिहारी : स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में एमएस कॉलेज में छात्रों ने की तालाबंदी
एम के सिंह
मोतिहारी में बुधवार को स्नातक तृतीय खंड परीक्षा परिणाम का टीआर कॉलेज में अब तक नहीं आने के कारण आज शहर के एमएस कॉलेज के छात्रों का गुस्सा भड़क गया. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने मुंशी सिंह महाविद्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.
मुंशी सिंह महाविद्यालय कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज बिट्टू ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा परिणाम करीब दो सप्ताह पूर्व ही प्रकाशित हो गया, लेकिन विश्वविद्यालय में व्याप्त दलालों एवं विवि प्रशासन के निरंकुशता के वजह से टीआर अभी तक महाविद्यालय में नहीं पहुंच पाया है. विवि छात्रसंघ के संयुक्त सचिव जहान्वी शेखर ने बताया कि कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक की नादानी के वजह से वहां दलालो की सक्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. जिन छात्रों को रेलवे एवं एनटीपीसी का फॉर्म भरने के लिये नंबर की आवश्यकता है, उन छात्रों से हजार-हजार रुपए लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दलालों का सांठगांठ विवि से लेकर महाविद्यालय के कर्मचारियों तक से है. इसी कारण करीब दो सप्ताह पहले रिजल्ट जारी होने के वाबजूद अभी तक टीआर महाविद्यालय में नहीं पहुंचा है.
कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि कुलपति जल्द से जल्द टीआर को महाविद्यालय में लाने की व्यवस्था करें नही तो महाविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा. मुंशी सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं महासचिव क्रमशः मुकेश कुमार एवं आशीष रंजन ने बताया कि कभी परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर या फॉर्म में जानबूझकर कर कुछ गलती करके, तो कभी रिजल्ट को पेंडिंग में डाल कर विवि के प्रशासनिक नादानी के वजह से ही छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
तालाबंदी एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, कार्यालय मंत्री मंगल सिंह चंदेल एवं संदीप पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता और छात्र मौजूद थे.
Comments are closed.