Abhi Bharat

मोतिहारी : पति से झगड़ा कर हाई वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ी महिला, ग्रामीण एवं पुलिस रहे परेशान

एम के सिंह

https://youtu.be/NjM2gShE-F4

पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब आत्महत्या की नियत से एक महिला हाई वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ गयी. यह अजीबोगरीब वाक्या केसरिया थाना क्षेत्र के डेरवा गांव में घटित हुई है. महिला के बिजली टावर पर चढ़ने की खबर जंगल के आग की तरह पुरे इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग टावर के समीप जुट गये और महिला को टावर से नीचे उतरने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाने लगे.

इस सनसनीखेज वाक्या की सूचना पाकर केसरिया थाने के एएसआई कृष्णानंद झा भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों एवं पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित टावर से नीचे उतारा जा सका तब जाकर उसकी जान बची.

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण गुड़ु सहनी की 22 वर्षीया पत्नी खुशबू हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गई. वह टावर के शीर्ष पर चढ़ गई थी. उस पर से गिरने पर उसकी जान जा सकती थी. इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि वह विद्युत धारा के चपेट में नहीं आयी.

ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि आज से कुछ दिन पहले उक्त महिला और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ था. तब महिला का पति गुड़ु सहनी उसी टावर पर चढ़ा था. जिसे ग्रामीणों ने नीचे उतार दिया था. सूत्र बताते हैं कि दो वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था. तब से आए दिन दोनों के बीच हमेशा विवाद होते रहता है. आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा होने के बाद पति ने पत्नी को को घर मे बंद कर दिया. फूस का घर होने के कारण खुशबू घर से निकल कर आत्महत्या करने की नीयत से टावर पर चढ़ गई.

इस प्रकरण की जानकारी देते हुए मठिया पंचायत की मुखिया अनिता सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद महिला जान देने की नीयत से बिजली के टावर पर चढ़ गयी थी. इसके पहले होली के दिन भी उसका पति उसी टावर पर चढ़ा था. आज की यह सनसनीखेज घटना पूरे केसरिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

You might also like

Comments are closed.