मुंगेर : खाना बनाने के दौरान लगी आग में तीन दर्जन घर जले, तीन लोग झुलसे
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/Ch0NB2s8xXQ
मुंगेर में खाना बनाने के दौरान एक घर मे लगी आग ने 35 से 40 घरों का बनाया निशाना. वहीं इस घटना में तीन ग्रामीण घायल हो गए जबकि आधा दर्जन मवेशियों की मौत आग में झुलसने से हो गई. घटना स्थल पे दो दमकल की गाड़ी पहुँचकर काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि मुंगेर जिला के सदर प्रखंड के गंगा पार कुतलुपुर पंचायत के श्रीराम चौधरी के टोला में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब एक घर लगी आग की चिंगारी ने आस पास 35 से 40 घरो को अपने चपेट में ले लिया. पछुवा हवा के कारण आग की तेज लपटों ने कई घरों लाखों रु मूल्य के अनाज सहित घर में रखे सामानों को जला कर खाक कर दिया. आग पे काबू पाने की ग्रामीणों ने काफी मशक्क्त की पर आग पे वे काबू नहीं पा सके, जिसके बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी.
वहीं मौके पे पहुँची दमकल की दो गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया. इस घटना में आग बुझाने गए रामकिशोर साजन कुमार और पांडव कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना में आधा दर्जन मवेशी की मौत हो गयी.
Comments are closed.