Abhi Bharat

सीवान : टिकट मिलने के बाद सबसे पहले भोलेनाथ के दरबार में मेंहदार पहुंचे कविता और अजय सिंह, हजारों की तादाद में समर्थकों ने किया स्वागत

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/yC3043WiCwY

सीवान संसदीय सीट के जदयू के खाते में जाने के बाद प्रत्याशी को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों के बीच जदयू से टिकट लेकर सीवान पहुंची दरौंदा की जदयू विधायक और युवा नेता अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह ने रविवार को सिसवन प्रखंड के प्रसिद्ध मेंहदार मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपना चुनावी कैंपेन शुरू किया.

अपने पति अजय सिंह के साथ बाबा महेंद्र नाथ धाम पहुंची कविता सिंह का हजारों की तादाद में जुटी समर्थकों और कार्यकर्त्ताओं की भीड़ ने फूल माला पहनाकर और जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ जोरदार स्वागत किया. वहीं मेंहदार मंदिर में पूजा-अर्चना किए जाने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कविता सिंह ने अपनी टिकट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से लेकर जदयू और एनडीए के तमाम नेताओं को धन्यवाद दिया. कविता सिंह ने कहा कि उन्होंने भगवान शंकर का आशीर्वाद लेकर शादी की थी, इसलिए सांसद का चुनाव लड़ने के लिए भी सबसे पहले भगवान भोलेनाथ के दरबार में पेेेश हुई हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीराम का 14 वर्षों के बाद वनवास खत्म हुआ था उसी तरह उनके पति अजय सिंह का भी अब 14 वर्षों का वनवास खत्म हुआ है. कविता सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के साथ सीता थी तो अजय सिंह के साथ कविता है. वहीं उन्होंने अपनी जीत के प्रति शत प्रतिशत आश्वस्त होते हुए कहा कि एक तरफ सच्चाई और अच्छाई है तो दूसरी तरफ अपराध और बुराई है, इसलिए चुनाव में उनकी जीत तय है.

वहीं कविता सिंह के पति और युवा नेता अजय सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी कविता सिंह की जीत सुनिश्चित है. उनकी किसी से लड़ाई नहीं है. वहीं राजद उम्मीदवार हेेना शहाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजद और उसके प्रत्याशी का खेल खत्म हो चुका है. पिछले 10 सालों से वह लगातार एनडीए से हारती आ रही हैं जो कि उनके पति के कुकर्मो का परिणाम है. वहीं उन्होंने सीवान संसदीय सीट से निवर्तमान भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के टिकट काटे जाने के सवाल पर कहा कि उनका टिकट नहीं कटा है बल्कि यह सीट भाजपा के बजाय जदयू के खाते में गई है. इसलिए जदयू ने कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर, सीट भाजपा की रहती तो टिकट निश्चित तौर पर ओम प्रकाश यादव को ही मिलती. उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू गठबंधन पूरी तरह से एक है और चुनाव में सभी एक साथ हैं, कहीं कोई मतभेद नहीं है.

You might also like

Comments are closed.