भभुआ में दुसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ व स्वच्छता अभियान
रजनीश कुमार गुप्ता
कैमूर के भभुआ में जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओं व स्वच्छता अभियान जारी रहा. जिसमे सैकड़ो दुकानदारों और ठेला दुकानदारों को पार्किंग जोन से ठेला हटाने और दूकान के सामने साफ सफाई रखने का सख्त आदेश दिया गया.
भभुआ में अतिक्रमण हटाओ और स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को एकता चौक से लेकर पटेल चौक तक कार्रवाई के गयी. इस दौरान सभी अतिक्रमणकारियों को सड़क खाली करने के साथ साथ साफ़ सफाई रखने का आदेश दिया गया. साथ यह चेतावनी भी दी गयी कि जो इस आदेश को नहीं मानेगें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो दुकानदार सड़क पर ठेला या खुमचा लगायेगें उनके लाईसेंस को रद्द कर दिया जायेगा और लाईसेंस दुसरे ठेला दुकानदार को दे दिया जायेगा.
बताते चले कि भभुआ में ठेला और फुटपाथी दुकानदारो द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किये जाने से आम लोग काफी परेशान थे. जिसको देखते हुए कैमूर डीएम ने नगर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की जारी है. मौके पर भभुआ एसडीएम ललन प्रसाद और एएसपी जगन्नाथ जला रेड्डी, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव व भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौजूद रहें.
Comments are closed.