जमशेदपुर : सड़क हादसे में एक ही परिवार के डेढ़ दर्जन लोग घायल, दो की मौत
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल के झालदा बामनडीह गांव से पुत्री के विवाह समारोह के प्रीतिभोज में शामिल होकर लौट रहे मोहन सिंह सरदार एवं उनके परिवार के डेढ़ दर्जन भर सेे ज्यादा लोग टाटा मैजिक गाड़ी के पलट जाने से घायल हो गए. वहीं दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.
घटना चांडिल थाना अंतर्गत नारगाडीह के पास उस वक्त हुई जब सड़क में बने एक बड़े गड्ढे में तेज रफ्तार वाहन का चक्का फंस गया और इसी कारण सड़क किनारे खेतो में टाटा मैजिक पलट गया. इस दुर्घटना में में इसमें सवार 16 लोग घायल हो गए. वहीं दो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोवर्धन मुंडा 40 वर्ष एवं एक वर्षीय बच्ची गुरुवारी सिंह के रूप में हुई है. दोनों तमाड़ के रांगामाटी के रहनेवाले थे और रिश्तेदार के यहां आए थे.
इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में 6 बच्चे महिलाऐं एवं पुरूष भी शामिल हैं. वहीं अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण सभी के इलाज में काफी कठिनाइयां पेश आई जिससे सभी परेशान दिखाई दिए. हालांकि कुछ एक अस्पताल कर्मचारी उनका इलाज करने की कोशिश में लगे रहें.
Comments are closed.