चाईबासा : अंतरराज्यीय पशु तस्करों पर चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 130 मवेशियों के साथ 10 पशु तस्कर गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में तांतनगर थाना अंतर्गत चाईबासा-उड़ीसा बॉर्डर से पशु तस्करी कर ले जाए जा रहे 130 गोवंशीय पशुओं को छापामारी कर बरामद किया गया तथा 10 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि ये सभी पशु तस्कर पशुओं को उड़ीसा के मयूरभंज जिला स्थित दुंदु नामक स्थान पर ले जा रहे थे. जहां से उन्हें ट्रक पर सवार कर पश्चिम बंगाल बांग्लादेश उड़ीसा के कई स्थानों पर ले जाकर स्लॉटर हाउस में बेचा जाता. पशु तस्करों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह है जिसमें चाईबासा जिले एवं उड़ीसा के मयूरभंज जिले के कई पशु तस्करों का विस्तृत संजाल पिछले कई वर्षों से कार्यरत है.
छापेमारी के दौरान कई तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भाग गए.
यहां यह उल्लेखनीय है कि बरामद सभी पशुओं के साथ अत्यंत ही क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया गया है. अधिकांश पशुओं के शरीर पर गर्म लोहे का उपयोग करते हुए दागे गए विशेष चिन्ह के जख्म पाए गए हैं तथा कई पशुओं को चिन्हित करने के लिए विभिन्न रंगों एवं प्रतीक चिन्हों का प्रयोग किया गया है जो गिरोह सरगना के स्वामित्व को प्रदर्शित करता है. इनमें से अधिकांश पशु बाजार हाट में कृषि कार्य करने का बहाना बनाकर खरीदा गया है तथा कई पशुओं को चढ़ने वाले स्थान से गिरोह के सदस्यों के द्वारा चुराया गया है.
छापेमारी टीम का नेतृत्व अमर कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा कर रहे थे तथा टीम में इनके अलावा प्रवीण कुमार,अंचल निरीक्षक, सदर चाईबासा, थाना प्रभारी तांत नगर एवं जिला पुलिस के कई जवान शामिल थे.
Comments are closed.