दुमका : एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
दुमका में लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को लैंडमाइंस से उड़ा देने की एक बड़ी साजिश को झटका लगा है. सीमा सशस्त्र बल और झारखण्ड आर्म्ड पुलिस ने मंगलवार को नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया है.
बता दें कि नक्सलियों द्वारा दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र के धूमरपहाड़ के जंगल में जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए करीब चार हजार मीटर कॉर्डेक्स एक्सप्लोसिव वायर को एसएसबी और पुलिस ने जब्त कर लिया है. मौके से 85 नक्सली साहित्य भी बरामद किए गए है. एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि कॉर्डेक्स एक्सप्लोसिव वायर का इस्तेमाल आईडी (केन बम) को विस्फोट करने में किया जाता है.
बहरहाल, इतनी बड़ी मात्रा में कॉर्डेक्स एक्सप्लोसिव वायर का मिलना, कही न कही नक्सलियों की बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है. नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी क्षति पहुँचाने की फिराक में हैं. लेकिन एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों की साजिश को लगातार नाकाम किया जा रहा है.
Comments are closed.