दुमका : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
दुमका ज़िले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के सोखला टोला छोटा चापुड़िया में गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और एसएसबी सयुंक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है.
मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक वाइस रमेश ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे लेकिन जिला पुलिस ने उनके मंसूबों को नाक़ाम कर दिया. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीम गठित कर दी गई हैै जिससे हमें और भी जानकारी प्राप्त होगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका और दुमका ज़िले के शिकारी पाड़ा काठीकुंड घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है. बरामद की गई सौ किलों एक्सपोसिव, दो मैगज़ीन, नक्सली साहित्य, जिंदा कारतूस और एक वाकी टोकी है.
Comments are closed.