बेगूसराय : बारात में अवैध हथियार से फायरिंग करते तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
नूर आलम
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत लखमिनियां वार्ड 24 में अपने दोस्त के बहन की शादी समारोह में शामिल होने आये तीन युवक अवैध हथियार के साथ गोली चला रहे थे. तभी वहां से गुजर रही रात्रि गस्ती पुलिस ने हथियार के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता जारी कर एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस अधिकारी बिरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती किया जा रहा था. इसी क्रम में गस्ती दल लखमिनियां वार्ड 24 से गुजर रही थी कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनी गई. जिस पर पुलिस आवाज की दिशा में गाड़ी घुमाई. जिसमें सड़क किनारे हथियार के साथ तीन युवकों को देखा गया. पुलिस को देख तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया.
पकड़े गए तीनो युवकों में से लखमिनियां वार्ड 21 निवासी मनोज चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के पास से एक देसी मास्केट एवं एक खोखा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल कुमार के साथ वार्ड 24 निवासी सुरेश यादव के पुत्र मुकेश उर्फ घुन्सा यादव एवं भोला प्रसाद के पुत्र पिंकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें राहुल कुमार अपराधी प्रवृत्ति का युवक जान पड़ता है. उन्होंने बताया कि तीनों युवक लखमिनियां वार्ड 24 निवासी अपने मित्र दिनेश चौधरी की बहन की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों पर कांड संख्या दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
Comments are closed.