बाढ़ : धरावा मुबारकपुर में पंचायत समिति का उपचुनाव शांतिपूर्ण सैम

भारती कुमारी ‘पिंकू’
https://youtu.be/PP5qv6Jx1g0
बाढ़ में रविवार को धरावा मुबारकपुर पंचायत में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया.
बता दें कि पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया. वहीं सभी बूथों पर आला अधिकारी एवं बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार ने भ्रमण कर जायजा लिया. इस चुनाव में महिलाओं ने भी घरों स निकल कर मतदान किया. वहिं ऐसे भी कई युवक एवं युवती रहें जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया.
गौरतलब है कि धनावा मुबारकपुर पंचायत के पंचायत समिति एवं बाढ़ के उप प्रमुख प्रकाश यादव के कुछ महीने पहले निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराया गया. चुनाव मैदान में प्रकाश यादव के बेटे संजय यादव भी मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 4 उम्मीदवार हैं. धनावा गांव के तीन और सिकंदरा गांव के एक उम्मीदवार है.
Comments are closed.