नवादा : पुलिस को चकमा देकर क़ैदी फ़रार, भतीजी की शादी समारोह में भाग लेने के लिए कोर्ट से मिली थी अनुमति
सन्नी भगत
https://youtu.be/ijx7_yCVZNE
नवादा मंडल कारा में सज़ा काट रहे रहिश राजवंशी नामक एक कैदी रविवार की अहले सुबह पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया.
पुलिस सूत्रों से बताया जाता है कि मुखिया की हत्या के आरोप में जेल में वर्षों से बंद रहे रहिश राजवंशी को तीन दिनो के लिए अपनी भतीजी की शादी समारोह में भाग लेने के लिए कोर्ट द्वारा छुट्टी मिली थी. वही आज रविवार को अहले सुबह शौच जाने के क्रम में पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया।
बता दे कि नवादा नगर थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गाँव में नेहालू चक मुखिया कारू यादव की हत्या के जुर्म में आषाढ़ी गाँव निवासी रहिश राजवंशी व उसके सहोदर भाई योगी राजवंशी को गिरफ़्तार किया गया था. वहीं क़ैदी के साथ रहे प्रभारी एसआइ सुलेमान हेमबरन ने बताया कि वर्षों से हत्या के जुर्म में बंद क़ैदी रहिस राजवंशी अपनी भतीजी की शादी में जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में स्तिथ सीता मंदिर में कोर्ट के आदेश पर आया था. वहीं शादी समारोह सम्पन्न करा कर वह हमलोगो को रात्रि में अपने गाँव आषाढ़ी ले आया और आज अहले सुबह शौच जाने की बात कह कर पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया. जिसके बाद से उसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.
Comments are closed.