मोतिहारी : रिटायर्ड कर्नल के घर भीषण डकैती, डकैतों ने कर्नल और उनके भाई को किया घायल
एम के सिंह
मोतिहारी में लंबे अरसे बाद नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस बार डकैतों ने किसी आम आदमी को नहीं बल्कि भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल के घर को निशाना बनाया है. डकैती की यह भीषण घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविंद गांव में घटित हुई है.
बताया जाता है कि बुधवार की देर रात 20-25 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस नकाबपोश अज्ञात डकैत रिटायर्ड कर्नल पून्यदेव प्रसाद देव के दरवाजे पर आ धमके. घर में प्रवेश कर डकैतों ने कर्नल श्री देव के कमरे के दरवाजे का खटखटाया. कर्नल साहब की पत्नी ने जब दरवाजा खोला तो डकैतों ने कर्नल पर एकाएक हमला बोल दिया. डकैतों के हमले में कर्नल देव को माथे में गंभीर चोट लग गयी. डकैतों ने हथियार के बल पर दोनों पति-पत्नी को अपने कब्जे में ले लिया.
इसी बीच कर्नल साहब ने बचाने की आवाज लगाई. अपने बड़े भाई की आवाज सुनकर अजय कुमार देव भी अपने कमरे से निकलते. निकलते ही डकैतों ने उन पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया. डकैतों द्वारा किए गये हमले से अजय कुमार देव का बांया हाथ भी टूट गया. पूरे घरवालों को अपने कब्जे में लेने के बाद डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया और लूटपाट की. डकैतों ने आलमारी का चाबी लेकर पांच लाख रुपये नगद के साथ ही करीब पंद्रह लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. डकैतों ने कर्नल साहब की पत्नी के शरीर पर से एक-एक जेवरात भी उतरवा लिया. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर के पीछे से होकर भाग निकले. बाद में हो-हल्ला सुनकर गांव के लोग भी जुटे. घटना की सूचना पाकर मौके पर चकिया पुलिस भी पहुंची. गंभीर रुप से घायल कर्नल एवं उनके भाई जिले के प्रगतिशील किसान अजय कुमार देव की चिकित्सा चकिया के अस्पताल में की जा रही है.
प्रगतिशील किसान अजय कुमार देव ने चकिया थाने को एक आवेदन देकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं अपने परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं जिले के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देश पर डकैतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.