भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा में शहीद रतन ठाकुर के परिजनों से की मुलाकात
अमर कुमार
https://youtu.be/z7TrBogozd8
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सिंहौला प्रखंड के रतनपुर गांव स्थित शहीद रतन कुमार ठाकुर के घर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद रतन ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की.
बता दें कि मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर के द्वारा हाई स्कूल एकचारी के फील्ड पर उतरे. वहां से गाड़ी के द्वारा रतनपुर गांव आये और पुलवामा में शहीद हुए रतन ठाकुर की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और के शहीद रतन ठाकुर की पत्नी राज नंदनी और पुत्र कृष्ण कुमार सहित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त किया. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वापस हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए.
वहीं सीएम से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहीद के पिता श्री राम निरंजन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने सरकार से अपने गांव में उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कॉलेज की मांग किया, जहां पर लड़कियों की पढ़ने की साधन नहीं है. उन्होंने केेहै कि यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है इसलिए मैं अपने गांव में रतन कुमार ठाकुर के नाम से महाविद्यालय और हमारे पुत्र की पत्नी अपने पुत्र की वधू को किसी सरकारी बिहार विद्यालय में शिक्षका के रूप में नौकरी दिए जाने की गुजारिश की.
Comments are closed.