चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में बनेगा अब पासपोर्ट, लोगों नहीं जाना पड़ेगा राजधानी
संतोष वर्मा
चाईबासा वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले के लोगों को अपना पासपोर्ट बनवाने के लिये अब राजधानी रांची के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब लोगों का पासपोर्ट उनके गृह जिले में ही बन जायेगा और वह भी बड़ी आसानी से.
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के पुराने उपायुक्त कार्यालय परिसर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की तैयारी की जा रही है. जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर और उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के प्रयास से यह संभव हो पा रहा है.
बता दें कि इस कार्यालय के लिए अलग से भवन की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को अनुमण्डल पदाधिकारी परितोष ठाकुर एवं असिटेंट सुपरिटेडेंट पोस्ट ऑफिस पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से निर्मित हो रहे कार्यालय भवन का निरीक्षण किया एवं निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
Comments are closed.