जमशेदपुर : भारत बंद का दिखा व्यापक असर, बंद समर्थकों ने घूम-घूमकर बंद कराई दुकाने और बाजार
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में मंगलवार को भारत बंद का असर देखने को मिला. वहीं बंद को सफल बनाने के लिए बामसेफ कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान साकची बाजार क्षेत्र के दुकानों को जबरन बंद करवाया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
वहीं बंद कराने के दौरान पुलिस के साथ बन्द समर्थकों से हुई नोक-झोंक भी हुई. एक तरफ बंद समर्थक बंद करा रहे थे तो पुलिस दुकानदारो के बीच बचाव में लगी रही. कही कही पत्रकारों से भी बंद समर्थक उलझने लगे. बाद में पुलिस साकची गोल चक्कर में सभी को हिरासत में लेकर साकची थाना ले गई.
13 प्वाइंट आरक्षण पॉलिसी के खिलाफ बामसेफ सहित 74 संगठनों द्वारा आहूत बंद का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला जहां कई स्थानों पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को बंद करवाया और जमकर नारेबाजी की, वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ इनका आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान शहर के साकची क्षेत्र में सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद करवा रहे हैं बंद समर्थकों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई हालांकि पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
वैसे केंद्र सरकार के खिलाफ आज कई संगठनो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया इनमें दलित, पिछड़ों और आदिवासियों समेत कई सामाजिक संगठन शामिल थे. भारत बंद के मुख्य मुद्दे 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण है. इसके अलावा आदिवासियों की जमीन और देशभर में खाली पड़े 24 लाख से ज्यादा पदों की मांग को लेकर भी ये बंद बुलाया गया है.
Comments are closed.