नालंदा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के विरोध में एनएच 20 जाम
प्रणय राज
https://youtu.be/J-IUj0k6z1Y
नालंदा में शनिवार को सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हरणौत के एनएच 20 पर शव को रख सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर बिना परिजनों को बताए पोस्टमार्टम कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस के विरोध में नारेबाज़ी करते हुए मुआवजे की मांग की. वहीं जाम के कारण पटना रांची रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
दरअसल कल शुक्रवार को तीन बजे दिन में रहुई थाना के सोसन्दी गांव निवासी संतोष कुमार पटना से अपने गांव जा रहा था. उसी समय डिहरी गढ़ के समीप एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. शव को पुलिस ने बगैर परिजनों को सूचित किये पोस्टमार्टम करवा दिया. परिजनों का आरोप है कि जब ये लोग थाने गए तो पुलिस ने इन लोगो के साथ दुर्व्यवहार करते हुये भगा दिया.
इसी बात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाने का प्रयास किया मगर लोग नही माने.
Comments are closed.