चाईबासा : चक्रधरपुर एसडीपीओ सकलदेव राम हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में भावुक हुए पुलिसकर्मी
संतोष वर्मा
https://youtu.be/FP71_N0ZqVs
चाईबासा के चक्रधरपुर के एसडीपीओ सकलदेव राम सेवानिवृत्त हो गए. 28 फरवरी को उनका जिला पुलिस में अंतिम कार्यकाल दिवस था. गुरूवार को उनके आवास में उन्हें विदाई करने और धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए लोगों की लाइन लग गयी थी. सभी ने उन्हें फुल गुलदस्ता भेंट कर उनके स्वस्थ खुशहाल सेवानिवृत्त जीवन की कामना की. कुछ लोग इस दौरान भावुक भी हो गए.
वहीं अवकाश प्राप्त एसडीपीओ सकलदेव राम ने कहा कि अपने कार्यकाल में पश्चिम सिंहभूम जिले में उन्हें सबसे ज्यादा सेवा करने का मौका मिला. चक्रधरपुर में उन्होंने थाना प्रभारी से लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में 14 साल तक कार्य किया. सकलदेव राम ने कहा की चक्रधरपुर में इतना लम्बा वक्त गुजारना और यहाँ से सेवानिवृत्त होना उन्हें गौरान्वित करता है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर सहित पुरे जिले के लोगों का उन्हें अपार समर्थन और प्यार मिला. जिसके बदौलत उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर अपराध पर नकेल कसने और क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ अमन और शांति कायम रखने में मदद मिली. सफलता की फेहरिस्त इतनी लम्बी है कि उसे एक समय में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने जाते-जाते नक्सलियों से समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने की अपील भी की.
उन्होंने कहा कि जिले के कमिश्नर, डीआईजी, एसपी, डीसी, सांसद सहित अन्य अधिकारी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ-साथ मिडिया का उन्हें भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा की रिटायर्मेंट के बाद भी वे समाजसेवा के जरिये मानव सेवा में लगे रहेंगे. जहाँ जिसको उनकी जरुरत हो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि जाने अनजाने में अगर उनसे किसी तरह की गलती हो गयी हो या किसी के मन में ठेंस पहुंची हो तो वे उनसे क्षमा मांगते हैं.
बता दें कि सकलदेव राम चक्रधरपुर में काफी समय तक जिला पुलिस अधिकारी के विभिन्न पदों में रहे उन्होंने यहाँ काफी समय सेवा दी. लोग उनके कार्य से काफी प्रभावित थे. उनके द्वारा क्राइम कंट्रोल की कार्रवाई की सभी सराहना करते हैं. उनके जाने से लोगों में एक मायूसी है.
Comments are closed.