Abhi Bharat

चाईबासा : बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले में फिर एक बार बाइक चोर गिरोह का सक्रिय होने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस सक्रिय हो गयी और गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी की चार बाइको को बरामद किया है.

बताया जाता है कि चाईबासा एसपी चंदन कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. जिससे पुलिस को भारी सफलता मिली. पुलिस को सूचना मिली कि अपराधकर्मी तांतनगर की ओर से चाईबासा की ओर चोरी का मोटर साईकिल के साथ चोरी की कोई नई घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे है. इस सबंध में पुलिस अधीक्षक चाईबासा चंदन कुमार झा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बरकुण्डिया पुल के पास चेकिंग का अभियान चलाया गया तथा रात्री में चेकिंग के दौरान चार लड़को को चोरी का चार मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया. हालांकि  दो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.

गिरफ्तार चारो अभियुक्त मुफस्सिल थाना, सदर थाना, तांतनगर थाना, एवं अन्य थाना क्षेत्र से विगत कुछ दिनों में मोटर साइकिल चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की तथा उनके पास से चोरी का चार मोटर साइकिले बरामद हुई. एसपी ने बताया कि इस गिरोह को पकड़वानें में आदीवासी हो समाज युवा महासभा के प्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा.

You might also like

Comments are closed.