मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरी बार छोड़ा सीएम का पद
अभिषेक श्रीवास्तव
महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पिछले कई दिनों से इस बात की लगाई जा रही अटकलों के बीच बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया. बुधवार की शाम विधान मंडल की बैठक के बाद सीएम ने अपने इस्तीफे की घोषणा की और उसके बाद राज्यपाल से मिलने राजभवन चले गये.
बता दे कि विधान मंडल की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल केसरी लाल त्रिपाठी से मिलने का समय मांगा. जिसके बाद वे राजभवन गये और वहां जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को ही अपना इस्तीफा नहीं दिए जाने की बात कही थी. तेजस्वी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राजद ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने यह भी कहा था कि जदयू के प्रवक्ता कोई पुलिस वाले नहीं जो मेरे बारे में बयानबाजी कर मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी दो टूक में यह कहा कि नीतीश कुमार को सीएम हमने बनाया था अगर, उनसे बोझ नही सहा जाता तो वे खुद जाने.
गौरतलब है कि रेल घोटाला मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी से चार दिनों के अन्दर अपना तथ्य प्रस्तुत किये जाने का जब अल्टीमेटम दिया तभी से यह कयास लागाया जा रहा था कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इससे पहले नीतीश कुमार ने सन 2014 में भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और अपनी जगह जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. हालाकि सन 2000 में बहुमत सिद्ध नहीं किये जाने के कारण भी नीतीश कुमार को सात दिनों बाद सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
Comments are closed.