पाकुड़ : संघर्ष यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, हेमंत सोरेन की झलक पाने को बेताब दिखें कार्यकर्त्ता
मक़सूद आलम
https://youtu.be/xsn6enUKIdM
पाकुड़ में बुधवार को झामुमो द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां हजारों की भीड़ उमड़ रही थी. कार्यकर्ता हो या नेता सभी हेमंत सोरेन की एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे.
बता दें कि संघर्ष यात्रा जिले के लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर एवं पाकुड सदर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गुजर रही संघर्ष यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता साथ साथ चल रहे थे. कार्यकर्ताओं द्वारा हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया जा रहा था. वहीं सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार की हर नीतियां फेल है. राज्य में विकास कार्य ठप है. भाजपा सरकार स्कूल बंद कर रही है. अल्पसंख्यकों पर हमले कराया जा रहा है. आदिवासियों से उनकी जमीन छीनने का काम कर रही है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने पर तुली हुई है. महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है. किसानों को मजधार में छोड़ने एवं गरीबों को भूख से मारने का जवाब जनता को देना होगा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर दास उक्त सवालों से कब तक छुपोगे जवाब तो जनता की अदालत में देना होगा. जनता ने भाजपा को बदलने का मन बना लिया है. आगामी चुनाव में जनता इसका जबाव जरूर देगी. गौ तस्करी के नाम पर आतंक फैलाया जा रहा है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी. सरकार का विकास सिर्फ होर्डिंग और नारों में दिख रहा है. सरकारी तंत्र के माध्यम से भिड़ जुटाया जा रहा है.
वहीं झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष-सह सांसद विजय हांसदा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता परेशान है. यह सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बाद भूमि अधिग्रहण विल लाया है. काले कानून का फायदा अडानी और अंबानी जैसी पूंजीपतियों को मिलेगा. गोड्डा में आदिवासियों और मूलवासियों से उसकी जमीन को जबर्दस्ती छीना गया है. महंगाई आसमान छू गई है. गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. भाजपा सरकार को आनेवाले चुनाव में जनता जवाब देगी.
संघर्ष यात्रा में युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन, पूर्व विधायक अकील अख्तर, जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम,युवा नेता अफीफ अम्सल,शाहिद इकबाल, दिनेश मरांडी, सुनील टुडू, उमर फारूक, निशा शबनम हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान बास्की, प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, नगर अध्यक्ष मीरा प्रवीण सिंह, नगर अध्यक्ष अकरम हक, अशोक भगत, मुस्लेउद्दीन अंसारी, सगीर अंसारी, मो जावेद के साथ अनेक गण्यमान्य लोग शामिल हुए.
Comments are closed.