बेगूसराय : भारतीय वायु सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक-2’ पर जिलेभर में मना जश्न
नूर आलम
बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का करारा जबाव देते हुए भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने 25 फरवरी की रात्रि पाकिस्तान के विभिन्न आतंकी ठिकानों को नस्तनाबुद कर सैकड़ों आतंकियों का सफाया कर दिया. जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. इस क्रम में बेगूसराय में जिलेभर में भी लोगों द्वारा एक तरफ जहां जश्न मनाया गया तो दूसरी तरफ देश के शहीद जाबांजो को श्रद्धांजलि भी दी गई.
वहीं नावकोठी में भाजपा की ओर से नावकोठी बाजार, थाना चौक सहित पूरे बाजार में पराक्रम जुलूस निकाला गया, और भारत मां की जय घोस वंदे मातरम का जयकार लगाते हुए अपने वीर जवानों के साहस को सेल्यूट किया.
वहीं अधिवक्ताओं ने मोदी सरकार के इस साहसिक कदम का स्वागत करते हुए सभी दलों को भी धन्यवाद दिया, जो पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक होकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकमत से पाकिस्तान को सबक सिखाने का फैसला लिया था.
वहीं युवाओं के द्वारा कैंटीन चौक पर विजय दिवस मनाया गया, आतिशबाजी की गई, रंग अबीर लगाई गई एवं जम के पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.
Comments are closed.