Abhi Bharat

सीवान : पाकिस्तान से बदला, लोगों ने मनाई दीवाली

रवि प्रकाश

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले का स्वागत हो रहा है. कई स्थानों पर लोगों ने “भरतीय जवान” जिंदाबाद के नारे लगाये तो कई जगह पर पटाखे फोड़े गए. इसी क्रम में छोटका मांझा के हरपुर गावँ में लोगों ने दिए जलाकर अपने सेना की जीत तथा भरतीत सहिद जवानों की मौत का बदला लेने पर खुसी जाहिर की.

तरुण सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश भारती ने बताया कि भारतीय जवानों के शहीद होने के 12वें दिन हमलोगों ने जवानों के सम्मान में दिए जलाने का फैसला लिया था. तभी भारतीय एयर फोर्स के जवानों की जबाजी ने पूरे भारत में खुसी की लहर पैदा कर दी है. जीरादेई के पूरे नवयुवक अपने देश के सैनिकों को फिर से सलाम करते है.

मौके पर छोटका मांझा के मुखिया रामपुकार चौहान,वार्ड सदस्य मनोज मांझी, पंच सत्येंद्र बैठा, प्रेम श्रीवास्तव, पंकज लाल, वैद्य जी, शैलेश गिरी, चंदन मांझी, शेखर कुमार, बालेश्वर तिवारी, वशिष्ठ पाठक, बसंत पाठक के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.