Abhi Bharat

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, कल आयेगें सीएम

प्रणय राज

https://youtu.be/QxkIipIEOnY

लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा में करीब 19 सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि 27 फरवरी से लेकर 28 फरवरी यानि दो दिनों तक नालंदा के सातों विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान मुख्यमंत्री डेंटल कॉलेज आईटीआई से लेकर कई योजनाओं की सौगात नालंदा वासियों को देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है. मंगलवार को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और डीएम योगेंद्र सिंह सभी सभा स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया.

इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि सात विधान सभा क्षेत्रों में कुल 32 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा जिसकी लागत नौ सौ करोड़ से अधिक है और सवा तीन सौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत अट्ठारह सौ करोड़ रुपए है. डीएम ने बताया कि सीएम के इस दो दिवसीय कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

You might also like

Comments are closed.