Abhi Bharat

चाईबासा : विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान थाने में भिड़े दोनों पक्ष, पुलिस के साथ भी की मारपीट

संतोष वर्मा

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना में रविवार को विवाहिता द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किये जाने का मामला को लेकर शिकायत दर्ज कराने आयी थी. साथ ही इस मामले को सुलझाने के लिए महिला समिति द्वारा भी प्रयास किया गया था. लेकिन एक पक्ष के द्वारा मामले को सुलझाने के बजाय शिकायत दर्ज कराने की बात पर अड़े रहे. इसी बात को लेकर आपस में ही दोनों गुट के लोग भीड़ गये.

दरअसल, जगन्नाथपुर थाना के दीपा साई गांव की एक विवाहिता ने अपने गांव के युवक भुटु कुम्हार पर रात में घर मे घुस कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पीड़िता का बयान दर्ज करा रही थी, तभी आरोपी युवक के परिजन थाने पहुंचे और केस करने से विवाहिता व उसके पति की मना करने लगे व पुलिस को युवक को छोड़ने को कहा, इसी में विवाद इतना बढ़ा कि विवाहिता व आरोपी युवक के लोग आपस मे भीड़ गए, थाने में हीं जमकर मारपीट होने लगी. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया तो आरोपी युवक के परिजन पुलिस वालों के साथ ही मारपीट करने पर उतारू हो गये.

जिसके बाद आरोपी युवक के सात परिजनों पर नामजद व महिला समिति के दो दर्जन लोगों पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं एसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की है रही है आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.