Abhi Bharat

सीवान : राजद नेत्री हेना शहाब ने शहीद सम्मान समारोह में की शिरकत

रवि प्रकाश

https://youtu.be/beOypsTGGg0

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में रविवार को शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे राजद नेत्री हेना शहाब ने बतौर अतिथि शिरकत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ 1942 के आंदोलन में बिहार के सात शहीदों में अग्रणी पंक्ति में रहे शहीद उमाकांत सिंह (रमण जी) की प्रतिमा पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया. उसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन छात्रों द्वारा राष्ट्र गान के साथ किया गया. वहीं लोक गायिका काबेरी ने ये मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी देश भक्ति प्रस्तुत की.

स्वागत भाषण सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सह चेयरमैन सैट के शिवकीर्ति सिंह ने किया. उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान से देश आजाद हुआ. न्यायमूर्ति ने बताया कि देश की आजादी ही नही आज हमें शांति व अमन तथा चैन से सोने में भी शहीदों का बलिदान ही है. उन्होंने बताया कि आज पूरा देश शहीदों के सहादत से गमगीन है. उन्होंने युवाओं को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का सलाह दिया तथा सबको राष्ट्र के विकास में अपनी ऊर्जा खपत कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनने में सहयोग का सुझाव दिया. पूर्व न्यायाधीश ने शहीदों के सम्मान में खड़े होकर दो मिनट का मौन रहने के लिये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों से निवेदन किया.

वहीं पूर्व आईएएस झारखण्ड के पूर्व प्रधान सचिव व पूर्व अपर सचिव विमल कीर्ति सिंह ने कार्यक्रम के पृष्टभूमि को विस्तार से बताते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी राहुलकीर्ति सिंह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व कैप्टन हरि कीर्ति सिंह ने किया. इसके बाद सभी आगत अतिथियों ने स्व शम्भू प्रसाद सिंह की स्मृति में निर्मित विवाह भवन में लगे दुर्लभ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किये ।तदोपरांत सभी लोग प्रीति भोज में शामिल हुये.

मौके पर हेना शहाब के अलावें राजद नेत्री लीलावती गिरी, रघुनाथपुर राजद विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री बिक्रम कुँवर, समाजसेवी संजय सिंह, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष जितेश सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिदु शेखर पांडेय, क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनय बिहारी सिंह, भाजपा नेता विनोद तिवारी, जदयू नेता झाम बाबा, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अजय चौहान व राजद नेता हरेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्तिथ रहे.

You might also like

Comments are closed.