चाईबासा : पति ने मुर्गापाड़ा में सट्टेबाजी कर हारे रुपये तो पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के विभिन्न क्षेत्रो में चल रहे मुर्गापाड़ा को लेकर इन दिनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के मामले बढ़ गए हैं. रविवार को एक ऐसा ही एक मामला देखने को मिला कि पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत किरीबुरू थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर मुर्गापाड़ा को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में एक घर के छत में लगे लकड़ी (बरेरी) में एक दुपट्टे से झुलकर एक महिला नें आत्महत्या कर ली. वहीं घटना को सूचने मिलने के बाद मौके पर पहुंची किरीबुरू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एक अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर अंतःपरिक्षण हेतु चाईबासा भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मृतका के पति बाजार कर रात्री लगभग नौ बजे घर आया. जहाँ अपनी पत्नी के साथ कुछ आपसी विवाद हो गया. जिसके बाद महिला ने खुद को अपने घर के एक कमरे में जाकर अंदर से दरबाजा बंद कर लिया. इस बीच परिवार के सभी सदस्यगण सो गये. प्रतिदिन की तरह रविवार को देर समय तक अंदर से दरबाजा नहीं खुलने पर उसके बच्चों नें आवाज लगाते हुये दरबाजा किसी तरह खोला तो देखा कि उक्त महिला (बच्चों की माँ) फंदे से झूली हुई है.
बता दें कि चाईबासा में इन दिनों मुर्गापाड़ा का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिसमे लोग सट्टा लगाते हैं और अपना सबकुछ गवां कर घर लौटते हैं. इस मुर्गापाड़ा पर सट्टेबाजी कर हारने के बाद घरों में पारिवारिक कलह तेजी से बढ़ रहा है.
Comments are closed.