Abhi Bharat

नवादा : चार बैलगाड़ी पर भरे जंगली लकड़ी को वन विभाग ने किया जब्त

सन्नी भगत

https://youtu.be/YL-n7z1h3wk

नवादा के रजौली प्रखंड क्षेत्र के धमनी पंचायत के वन क्षेत्र डुमरी के जंगल से चार बैल गाड़ी पर लदे हरे पेड़ों से काटे गए कच्चे जंगली लकड़ी को वनपाल वीरेंद्र कुमार पाठक व रजौली पूर्वी वनरक्षी ऋषि कुमार ने जब्त कर लिया.

धमनी जंगल से कई अज्ञात लोगों द्वारा हरे भरे पेड़ को काट कर अवैध लकड़ी चुराकर ले जाया जाता था. वहीं वन रक्षको के कर्मचारियों ने बैल गाड़ी पर लदी लकड़ी को जब्त कर लिया है. रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि चार बैलगाड़ियों पर जंगल से काटकर अज्ञात लोगों द्वारा जंगल से लकड़ी चुराने की खबर मिली थी. इसके बाद बाइक से पीछा करते हुए धमनी जंगल के डुमरी गांव के रास्ते जा रहे चार बैलगाड़ी पर लकड़ी लदा हुआ आ रहा था.

वहीं वन विभाग के कर्मियों को आते देख बैलगाड़ी पर लदी लकड़ी को छोड़कर सभी व्यक्ति भाग निकले. इसके बाद लकड़ी को देखा तो 60 मन कच्चे लड़की व कई मोटे मोटे स्लीपर काटे कर रखा हुआ था. मौक़े से चार बैल गाड़ी सहित जंगली लकड़ी को जब्त कर वनागार रजौली मे लाकर रखा गया. रेंजर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के नाम पर केस दर्ज किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.