Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में घर में घुसे चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

शाहिल कुमार

https://youtu.be/MPPeLb0mD88

सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी नोनियाडिह गांव में बुधवार की रात को एक घर में चोरी के नियत से घुसे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ उसको जमकर पिटाई की. बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना के संबंध में गृहस्वामी विशुन महतो ने बताया कि गुरुवार की रात तकरीबन दो बजे के आसपास चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए एक-एक कर घर के आंगन में प्रवेश कर घर के कमरे में चोरी करने लगे. तभी मकान में प्रवेश हुए चोरों की भनक गृहस्वामी को मिली और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद गांव के सैकड़ों लोग की नींद टूट गई और घर में चोरी कर रहे एक युवक चोर को लोग रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि अंधेरा ज़्यादा होने के कारण अन्य चोर मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए. वहीं लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई की.

वहीं सूचना मिलने पर महाराजगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, एएसआई प्रमोद दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर के पास से एक स्मार्टफोन तथा एक चाकू बरामद हुआ है. चोर ने पुछताछ में अपना नाम निरज पटेल पिता का नाम गणेश पटेल बताया जो दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव का रहने वाला हैं. उसने घटना में संलिप्त अपने अन्य चार साथियों में धनु, चंदन, पुतुल और विश्वजीत कुमार बताया.

वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह एक फोन कॉल के माध्यम से यह जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के महुआरी नोनियाडिह गांव में एक चोर को लोगों ने पकड़ा हुआ हैं. सूचना पर पुलिस पहुंच आरोपीत चोर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गृहस्वामी विशुन महतो के दिए हुए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शातिर चोर को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं. वही चोरी की घटना में संलिप्त अन्य साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

You might also like

Comments are closed.