सीवान : महाराजगंज में मतदाता जागरूकता को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
शाहिल कुमार
https://youtu.be/s32cr-JMgvk
सीवान के महाराजगंज में अनुमंडल स्तरीय ईवीएम एवं वोटर वेरीफाइवल पेपर ऑडिट ट्रेल का प्रशिक्षण बुधवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित भवन में शुरुआत किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया.
वहीं प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए मास्टर ट्रेनर सुजित कुमार तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता (स्वीप) अभियान के तहत ईवीएम एवं वोटर वेरीफाईबल पेपर ऑडिट ट्रेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से किया गया. प्रशिक्षण में बैलेट यूनिट के साथ वोटर वेरीफाईबल पेपर आडिट ट्रेल मशीन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके तहत मतदाता को बताया जाएगा कि वोट देने के बाद वोट वही पड़ रहा है जहां आप वोट डाल रहे हैं. जो वीवीपैट मशीन से सात सेकंड बाद मतदाता को एक स्लीप पर्ची मिलता जिस पर्ची से मिलान करने पर पता चल पता है.
गौरतलब है कि मतदान के क्षेत्र में इस मशीन को पहली बार प्रयोग में लाया जा रहा है. जिसकी जानकारी वोटरों को देना अनिवार्य है यदि मतदाता इस मशीन का प्रयोग करना नहीं सीखेंगे तो इससे अपरिचित रह जाएंगे. एसडीओ मंजीत कुमार ने बताया कि वीवीपैट वोटर वेरीफाइवल पेपर ऑडिट ट्रेल मतदाताओं को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों का आरोप-प्रत्यरोप के मध्य नजर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने यह निर्णय लिया है कि सभी मतदान बूथो पर वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा ताकि कोई भी मतदाता का आरोप लगाने का मामला ही समाप्त हो जाएगा.
Comments are closed.