चाईबासा : शादी का झांसा देकर युवती के साथ प्रेमी ने किया दो वर्षों तक यौन शोषण, गर्भवती होने पर निकाह से किया इंकार
संतोष वर्मा
https://youtu.be/1Znzew7yVfE
चाईबासा जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में एक युवती को उसका ही प्रेमी द्वारा पिछले दो वर्ष से शादी करने का प्रलोभन देकर युवती के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
हालांकि युवती द्वारा प्रेमी के विरुद्ध मझगांव थाना में मामला दर्ज कराने के लिए कई बार आवेदन दिया गया लेकिन थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा. जिसके बाद पीड़िता थक हार कर न्याय की उम्मीद लिए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के पास पहुंची तो पुलिस कप्तान चंदन झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने को मामला दर्ज करने जा निर्देश दिया. साथ ही पीड़ीता का मेडिकल जांच भी कराया गया. एसपी चंदन झा के पहल पर दो वर्ष वाद युवती को न्याय मिलने का भरोसा जगी.
बताया जाता है कि मझगांव की 22 वर्षीय एक युवती जसमीन खातुन अपने प्रेमी मो हेलाल हुसैन की बेवफाई के बाद न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है. सोमवार को जसमीन न्याय की उम्मीद में चाईबासा समाहरणालय पुलिस कप्तान चंदन झा से मिलने पहुंची थी, जहां पुलिस कप्तान से मिल कर उसने अपनी सारी कहानी बतायी. जिसके बाद एसपी ने न्याय का भरोसा दिया है. प्रेमी की बेवफाई से पीडित जसमीन ने बताया कि मझगांव के ही एक युवक मो हेलाल हुसैन से वह पिछले दो साल से प्यार करती थी. उसने निकाह का वादा भी किया था. इस दौरान उसने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. जिससे वह गर्भवती हो गई, लेकिन हेलाल ने दवा खिलाकर खराब कर दिया. इसके बाद उसने लगातार जब निकाह का दबाब बनाया तो वह मुकरने लगा. मामला उसके परिवार के लोगों तक पहुंचा, पहले परिवार ने निकाह की बात कही, फिर वे लोग भी मुकर गए. उसके बाद उससे मार-पीट भी की गई. पीडिता के मामले को लेकर मझगांव मुस्लिम समाज का पंचायत भी इसी माह 6 फरवरी को बैठा, लेकिन मुस्लिम समाज पंचायत भी पीडिता को न्याय नहीं दे पाया, उसके बाद मझगांव थाना पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीडिता न्याय के लिए चाईबासा एसपी के दफ्तर पहुंची. एसपी ने पीडिता को न्याय का पूरा भरोसा दिया है, और मझगांव थाना को अविलंब मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया है. वहीं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भी अब इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है.
Comments are closed.