सीवान : नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन का अधिवेशन संपन्न, वरीय पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव समेत जिले के कई पत्रकार हुए सम्मानित
राहुल कुमार सिंह
https://youtu.be/OKDrzVq3KJI
सीवान में रविवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सीवान इकाई की द्विवार्षिक अधिवेशन सह सेमिनार का आयोजन कलावती मैरेज हाल में हुआ. जिसमें राष्ट्रीय चेतना के विस्तार में पत्रकारों की भूमिका विषय पर चर्चा हुई वहीं लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव सहित जिले के कई वरीय पत्रकारों को स्वच्छ और सफल पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया.
बता दें कि कार्यक्रम में प्रदेश से आये विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय चेतना के विस्तार में पत्रकारों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार प्रवीर ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय चेतना स्वतः जागृत होती है. वहीं आम जनों में राष्ट्र के प्रति चेतना जगाने में पत्रकारो की अहम भूमिका होती है. पत्रकार अपनी सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रीय चेतना को निरंतर जागृत रखने में अहम भूमिका रखते हैं. इसके अलावा वक्ताओं द्वारा संगठन की मजबूती पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
सेमिनार में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही नए कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्ष के पद पर पत्रकार ललन सिंह नीलमणि और महासचिव के पद पर आकाश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ राकेश कुमार तिवारी व उपाध्यक्ष अविनाश सिंह मदन, समेत कई अन्य लोगो को उपाध्यक्ष और सचिव समेत विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गयी.
सेमिनार में आगत अतिथियों के साथ साथ पत्रकारों को भी अंगवस्त्र, मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वहीं जिले के वरीय पत्रकार और लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव, नारद मीडिया के प्रधान संपादक डॉ राकेश तिवारी, उप संपादक राजेश पांडेय समेत कई पत्रकारो को स्वच्छ और सफल पत्रकारिता के लिए एनयूजे का मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार पांडेय, संचालन आनंद किशोर मिश्र ने किया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णकांत ओझा, प्रदेश संरक्षक रवि विभाकर, डॉ राकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, सत्येंद्र तिवारी, धनन्जय सिंह तोमर, सीवान के लगभग सभी पत्रकार, सम्मानित लोग समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.