सीवान : महाराजगंज के आंदोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने लगाया काला बिल्ला

राहुल कुमार सिंह

सीवान में बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने महाराजगंज अनुमंडल के आन्दोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में तथा सरकार की निष्क्रियता पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब अधिवक्ता गण संघ परिसर में एकत्रित हुए. जिसने सभा का रूप ले लिया. सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता रामजी सिंह ने को. वहीं अधिवक्ता धनञ्जय कुमार सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि अधिवक्ताओ की लंबित मांगो को यथाशीघ्र पूरी की जाये।अधिवक्ता शशिकांत सिंह ने आंदोलन को और धारदार बनाने पर बल दिया. संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि महाराजगंज के अधिवक्ताओ के साथ ही साथ वहाँ के न्यायाचको के साथ भी सौतेला ब्यवहार हो रहा है. अधिवक्ता संघर्ष समिती के संयोजक राजीव रंजन राजू ने बताया कि अगली आंदोलन की अगली कड़ी मे कल एक शिष्ट मंडल उच्चाधिकारियों से मिलकर महाराजगंज की स्थिति से अवगत करायेगा.

अंत में सभाध्यक्ष ने उपस्थित अधिवक्ताओ को समर्थन हेतु धन्यवाद दिया और मांग की पूर्ति होने तक समर्थन माँगा. इस अवसर पर चंद्र शेखर सिंह, रविन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह, सुनील दत्त शुक्ल, रविजी, बलराम प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, हरी लाल राय, हिरा लाल प्रसाद, सावित्री कुमारी, कौशल शाही व अभिषेक श्रीवास्तव के साथ अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.