चाईबासा : समाहरणालय में लगी आग, कई महत्वपूर्ण फ़ाइलें जली
संतोष वर्मा
चाईबासा से बड़ी खबर है. जहां सोमवार की देर शाम समाहरणालय में आग लग गयी. आग भवन के चौथी मंजिल में लगी. वहीं आग लगने के से चारो तरफ अफरा तफरी जा माहौल हो गया.
बताया जाता है कि समाहरणालय के चौथी मंजिल ओर स्थित श्रम अधीक्षक के कार्यालय में से लोगों ने देर शाम आग की लपटों को निकलते हुए देखा. जिसके बाद लोगो ने टर्न डीसी कार्यालय को सूचना दिया. फिर अफरा तफरी में मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच आग बुझाने में जुट गए. आग के धुएं व गुब्बार से कमरे में प्रवेश मुश्किल हो रहा था.
आग लगने का कारण बिजली के शॉट सर्किट को बताया जा रहा है. वहीं आग लगने के दौरान समाहरणालय भवन का अपना फायर सिस्टम फेल हो गया. जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. इस आगलगी में समाहरणालय के
कई महत्वपूर्ण कागजात व फाइलों के जलने की संभावना जाातायी जा रही है.
Comments are closed.